रांची के बिल्डर व फाइनांसर कृष्ण गोपालका से 10 करोड़ की रंगदारी की मांग, नहीं देने पर बाप-बेटे को उड़ा देने की धमकी
Ranchi: राजधानी रांची के प्रसिद्ध बिल्डर और फाइनांसर कृष्ण गोपालका से 10 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी की मांग दुबई में बैठे गैंगस्टर प्रिंस खान ने की है. प्रिंस खान ने धमकी दी है कि अगर रंगदारी की रकम नहीं दी, तो कृष्ण गोपालका व उनके बेटे को जान से मार दिया जायेगा. प्रिंस खान ने कृ्ष्ण गोपालका के बेटे को भी उनके वाट्सएप पर वीडियो भेज करके धमकी दी है. कृष्ण गोपालका ने इसे लेकर लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है.